इन्ड vs इंग : विराट कोहली ने जताई चिंता नरेंद्र मोदी स्टेडियम में की..

इन्ड vs  इंग : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाइट्स से दृश्यता पर असर पद सकता है । हिंदुस्तान के इस स्टेडियम में पारम्परिक फ्लूडलइट्स नहीं है ।

13991671711 359de82804 b

इन्ड vs इंग : भारतीय कप्तान विराट कोहली (virat kohali) ने बताया की नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर लाइट से दृश्यता पर असर पद सकता है । जल्द ही हम खिलाड़यों को खुद को इसके अनुरूप ढालना होगा ,हिंदुस्तान के इस स्टेडियम में पारम्परिक फ्लूडलइट्स नहीं है बल्कि छत के परिमाप में ही यल इ डी लाइट्स बटाई गयी है. ये दुबई के अंतराष्ट्रीय स्टेडियम की तरह ‘ ring of fire ‘ की तरह है इसकी वजह से फील्डिंग करने वाले टीम को परेशानिया हो सकती है । विराट कोहली ने कहा  ,‘‘ ऐसी लाइट्स में गेंद को देखना मुश्किल होता है. इसी तरह दुबई की स्टेडियम में भी हमने खेला है , हमे इसके अनरूप जल्द ही ढालना होगा , पिछले साल आईपीएल में खिलाडियों से इस तरह की लाइट में कई आसान से कैच छूटे थे ।

मोटेरा स्टेडियम का नाम ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखा गया है. टेस्ट मैच खेलने से पहले इसका स्टेडियम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था इस मौके पर अमित शा भी मौजूद थे , सोशल मीडिया पैर बीसीसीआई इसका विडिओ भी शियर किया है ।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here