पश्चिम बंगाल में इन चार राज्यों में भी हो रहे हैं उपचुनाव,

karnataka,west banagal,election

पश्चिम बंगाल में इन चार राज्यों में भी हो रहे हैं उपचुनाव,

karnataka,west banagal,election
image source Google | image by livelawhindi

पश्चिम बंगाल में इन चार राज्यों में भी हो रहे हैं उपचुनाव,  उपचुनावों के लिए मतदान प्रक्रिया हो रही है । इनमें उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक शामिल हैं । मध्य प्रदेश की दमोह सीट पर भी उपचुनावों के तहत ही मतदान हो रहा है । उत्तराखंड में अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं ।

इसके अलावा मध्य प्रदेश की दमोह सीट पर भी उपचुनावों के तहत ही मतदान हो रहा है. जबकि कर्नाटक में बेलगाम लोकसभा सीट और मास्की और बसवकल्याण विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं ।

कर्णाटक का उपचुनाव 

कर्नाटक में बेलगाम लोकसभा सीट और मास्की तथा बसवकल्याण विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं । इन तीन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं में 11.22 लाख महिलाएं और 11.3  लाख पुरुष  हैं । बेलगाम में 10, बसवकल्याण में 12 और मास्की में आठ उम्मीदवार यह उपचुनाव लड़ रहे है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here