मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक भरी कार पार्क की गयी और..

1614270750 ambani
Image Source-Google |image by-news18

मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक भरी कार पार्क की गयी और..

मुकेश अंबानी ( Mukesh ambani )  के घर के पास विस्फोटक भरी कार पार्क की गयी और कार पाए जाने के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटकों से भरी स्कोर्पियो कार मिली है। क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है। और जानकारी के मुताबिक अम्बानी के घर के पास मिली कार की पहचान कर ली गयी है ।उस कार पर नकली नंबर प्लेट लगी थी। विक्रोली इलाके से कुछ दिन पहले यह कार चोरी हो गई थी । कार का चेसि नंबर बिगड़ने की कोशिश की गई है, लेकिन उसके बावजूद कार के मालिक का पता लगया है ।सीसीटीवी में  कार खड़ी करने वाले शख्स को भी देखा गया है ।लेकिन सिर पर हुडी और चेहरे पर नकाब होने के वजह से पहचान करना बाकि है। बता दे की गाड़ी के अंदर धमकी भरा खत भी मिला है  खत हिन्दी में था, लेकिन रोमन में लिखा हुआ था।

बता दे की इनोवा कार की भी पहचान कर ली गई है जो स्कार्पियो कार के पीछे चल रही थी।उस पर भी नकली नंबर प्लेट लगाया गया था।इनोवा कार ठाणे से चुराई गई थी।विस्फोटक ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई कार का फोरेंसिक और तकनिकी जांच की जा रही है।सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए हैं पुलिस ने उन सभी जगह से जहां से यह कार मुंबई की सड़कों पर गुजरती दिखी है साथ में एक सफ़ेद रंग की इनोवा कार थी। उस सफ़ेद रंग की इनोवा कार की भी जानकारी निकली जा रही है । मुकेश अम्बानी के घर के पास कार से  मिला जिलेटिन मिलिट्री ग्रेड जिलेटिन नहीं बल्कि कमर्शियल ग्रेड जिलेटिन है जो की आमतौर पर खदान या  निर्माण संबंधित खुदाई  में इस्तेमाल होता है।

ज्यादा जानकारी के मुताबिक,पुलिस को गुरुवार शाम 4 बजे के करीब लावारिस कार की सूचना मिली। कार की जानकारी मिलते ही उस कार को वहां से दूर ले जाया गया। वहां पर उसकी तलाशी ली गई और जांच अभी जारी है वहां से हटाने के वक्त कार में  जिलेटिन जैसी वस्तु दिखने पर तुरंत  बम निरोधक दस्ते को बुलाकर जांच शुरू की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here