सैफ अली खान जीवन परिचय | saif ali khan biography in hindi

saif ali khan photo
biography of saif ali khan

सैफ अली खान जीवन परिचय | saif ali khan biography in hindi 

सैफ अली खान (saif ali khan ) हिंदी फिल्मो के निर्माता और अभिनेता है। बॉलीवुड में उन्होंने अपना करियर सेटल कर लिया है वो बॉलीवुड के जानेमाने सितारे है । उन्हें कई सम्मानों से नवाज़ा जा चुका है जिसमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 6 बार फिल्मफेयर सम्मान अहम है। उन्हें भारत सर्कार के तरफ से  पद्मश्री अवार्ड से नवाज़ा जा चूका है । सैफ अली खान (saif ali khan )   एक नवाब खानदान से तलूक रखते है इसलिए वो अपने  नवाबी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अभिनय करने के साथ साथ सैफ स्‍टेज परफार्मर भी हैं। सैफ अली को  ‘सेक्रेट गेम’ ,’सेक्रेट गेम 2′ और ‘तांडव’ जैसी वेब सीरीज में भी देखा गया है जो की बहोत ही हिट रह चुकी है।

saif ali khan photo
biography of saif ali khan

सैफ अली खान उम्र, जन्म दिनांक, बेटा, पत्नी परिचय |Saif Ali Khan age, date of birth, son, wife introducion

[table id=16 /]

सैफ अली खान के पिता मंसूर अली ख़ान पटौदी एक मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी थे और उनकी माँ शर्मिला टैगोर हिन्दी फ़िल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं।  उनके पूर्वज पटौदी रियासत के नवाब थे। उन्होंने अपना शैक्षिक जीवन  लॉरेंस स्कूल, सनावर और लाकर्स पार्क स्कूल, हेर्टफोर्डशिरे,इंग्लैंड में पूरा किया। उसके बाद वो  विंचेस्टर कॉलेज इंडिपेंडेंट स्कूल फॉर बॉयज इन यूनाइटेड किंगडम चले गए । अपनी शिक्षा पूरी करने के लौटने के बाद 2 महीनो तक एडवरटाइजिंग फार्म के लिए काम करते रहे।  उसके बाद उनके पारिवारिक मित्र के कहने पर उन्होंने कपड़ो के ब्रांड “ग्वालियर सुइटिंग्स” के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया। पर किसी कारन वह प्रोजेक्ट काम नहीं कर पाया , सफल नहीं हो पाया और उन्हें मुंबई वापस आना पड़ा । यही से उन्होंने अनपे  बॉलीवुड करियर की शुरुवात की। सैफ अली खान की पहली फिल्म “परंपरा” 1992 में परदे पे आयी थी । लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इतना चमत्कार नहीं दिखा पायी । उन्होंने 2010 में पद्म श्री को चौथा सबसे बड़ा भारतीय नागरिक पुरस्कार प्राप्त किया।

सैफ अली खान परिवार | Saif Ali Khan Family

सैफ के आलावा  इनके परिवार में इनकी दो बहने भी हैं , एक सोहा अली खान , जो भारतीय सिनेमा में सैफ अली खान के तरह ही कई फिल्में करती हुई नजर आ चुकी हैं और दूसरी बहन सबा अली खान एक शाही डिजाइनर के रूप में कार्य करती है । सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह से इनको दो बच्चे हैं , जो सारा अली खान अभिनेत्री है और दूसरा इब्राहिम अली खान हैं । साल 2015 में करीना कपूर से शादी करने के बाद सैफ को एक और बेटा है , जिसका नाम तैमूर अली खान है ।

सैफ अली खान की पहली पत्नी|Saif Ali Khan’s first wife

सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह थी । सैफ की पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी जो कि उनसे 12 साल बड़ी थीं और इनके दो बच्चे भी हैं। लड़की का नाम सारा अली खान है जो की अभिनेत्री है और वहीं लड़के का नाम इब्राहिम अली खान है । लेकिन सैफ का यह शादी की ज़िन्दगी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी और इनके बिच तलाक हो गया ।  2007 वर्ष में सैफ और करीना के लव अफैर की चर्चाये सोशल मीडिया और भारत के सुर्खियों पर छाने लगी थी । सुर्ख़ियों को हकीकत में बदलते हुए इन दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का निर्णय यानि फैसला किया और परिणाम स्वरूप वर्ष 2012 में इन दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली ।  आज के समय में करीना और सैफ की जोड़ी फिल्मी जगत में बहोत ही चर्चित हो गई है। और इन दोनों को एक बेटा भी है जिसका नाम उन्होंने “तैमूर अली खान” रखा है ।

सैफ अली खान की फिल्मे | Saif Ali Khan movies

  •  1993- परंपर
  • 1994- ये दिल्लग , मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, यार गद्दार , आओ प्यार करें
  • 1995- सुरक्षा ,इम्तिहान
  • 1996- दिल तेरा दीवाना , एक था राजा ,बंबई का बाबू , तू चोर मैं सिपाही
  • 1997- हमेशा,उड़ान
  • 1998- कीमत , हमसे बढ़कर कौन
  • 1999- कच्चे धागे,ये है मुंबई मेरी जान , हम साथ-साथ हैं , बीवी नंबर वन ,आरजू
  • 2000- क्या कहना
  • 2001- लव के लिए कुछ भी करेगा ,दिल चाहता है , रहना है तेरे दिल मे
  • 2002- ना तुम जानो हम
  • 2003- डरना मना है ,कल हो ना हो , एल ओ सी कारगिल
  • 2004- एक हसीना थी ,हमतुम
  • 2005- परिणीता ,सलाम नमस्ते, बिंग सायरस
  • 2006- ओम्कारा
  • 2007- एकलव्य ,नहले पे दहला ,ता रा रम पम
  • 2008- रेस, टशन, वुडस्टॉक विला, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक, रोड साइड रोमिया
  • 2009- सनम तेरी कसम, लव आजकल, कुर्बान
  • 2011- आरक्षण
  • 2012- एजेंट विनोद, कॉकटेल, गो गोवा गॉन, रेस 2
  • 2013- बुलेट राजा , जो फोए गॉन
  • 2014- हैप्पी एंडिंग, हमशकल्स, लेकर हम दीवाना दिल
  • 2015- फैंटम , डोली की डोली
  • 2018- सेक्रेड गेम्स
  • 2019- सेक्रेड गेम्स (season 2), बतला हाउस ,लाल कप्तान
  • 2020- तानाजी द अनसग वॉरियर

सैफ अली खान की आने वाली फिल्में | Saif Ali Khan upcoming movies

सैफ अली खान की आने वाली 5 फिल्मे है जो की आने वाले दिनों में रेलस किया जा सकता है ।

 1) 23 अगस्त 2021- बंटी और बबली 2

बंटी और बबली 2  बॉलीवुड की एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।  बंटी और बबली 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरि वागाह लीड रोल में है, और सैफ अली खान और रानी मुख़र्जी इस फिल्म में सहायक कलाकार के रूप में नज़र आएंगे।  फिल्म का निर्देशन वरुण वी शर्मा द्वारा किया जाएगा।फिल्म 23 अप्रैल 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। 

2) 17 सितम्बर 2021 – भूत पुलिस 

भूत पुलिस एक आगामी बॉलीवुड कॉमेडी हॉरर फिल्‍म है, जिसका निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है। फिल्‍म में सैफ अली खान के साथ फातिमा सना सेख, अर्जुन कपूर और अली फज़ल नजर आयेंगे। 3 सितम्बर 2020 को इस फिल्म में दो नए कास्ट जैकलीन और यामी गौतम को शामिल किया गया। ये फिल्म 10 सितम्बर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

3) 4 अक्टूबर 2021 – जो गोवा गॉन 2 

गो गोवा गॉन 2 एक बॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन दिनेश विजन कर रहे है। इस फिल्म की स्टारकास्ट में सैफ अली खान और कुणाल खेमू मुख्य भूमिका में दिखेंगे।

4)11 अगस्त 2022 – आदिपुरुष 

आदिपुरुष, एक आगामी फैंटसी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन ओम राउत कर रहे है।  फिल्म के निर्माता भूषण कुमार है। फिल्म में जाने-माने सुपरस्टार ‘प्रभास’ लीड रोल में नज़र आयेंगे।
3 सितम्बर 2020 को फिल्म के निर्देशक ने सैफ अली खान का नाम रिवील किया। इस फिल्म में सैफ अली खान सुपरविल्लन के रूप में नज़र आयेंगे।आपको बता दें आदिपुरुष राम के रूप में ‘प्रभास’ और सबसे बड़ा त्रिलोक विजेता लंकेश के रूप में ‘सैफ अली खान नज़र आयेंगे।

5) 30 सितम्बर 2022- विक्रम विधा रीमेक

यह फिल्म, सुपरहिट तमिल फिल्म विक्रम वेधा की हिंदी रीमेक है, जिसका निर्देशन भी इसके ओरिजिनली डायरेक्टर पुष्कर गायत्री द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में बॉलीवुड के दो दमदार एक्टर्स, सैफ अली खान और ह्रितिक रोशन लीड रोल में नज़र आयेंगे।

यूट्यूब में चमक रहे सितारे के बारे में जाने के लिए इस पर क्लिक करे : सौरव जोशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here