A R Rhaman ने एंकर का उड़ाया था मजाक, जानिए क्या हुआ

A R rhaman

A R Rhaman ने एंकर का उड़ाया था मजाक, जानिए क्या हुआ

A R rhaman

A R Rhaman इन दिनों एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं । ए आर रहमान ने एक इवेंट के दौरान एंकर के हिंदी बोलने पर रिएक्शन दिया था जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब किरकिरी हुई थी । इस मामले में बोल पड़े सगीतकार । यह घटना रहमान की फिल्म ’99 Songs’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान हुई थी ।  जब रहमान के हिंदी विरोध का मुद्दा बन गया तो अब उन्होंने कहा की यह एक सिर्फ मजाक था कृपया  इसे सीरियसली नहीं लिया जाना चाहिए । इस इवेंट में फिल्म के लीड एक्टर एहान भट्ट और ए आर रहमान (A. R. Rahman) दोनों मौजूद थे । एंकर ने रहमान का स्वागत तमिल में किया मगर एहान को उन्होंने हिंदी में बोलकर वेलकम किया ।

ए.आर.रहमान ने कहा की

‘असल में क्या हुआ कि हम तीन भाषाओं में इसे लॉन्च कर रहे हैं। हिंदी में हम पहले ही लॉन्च कर चुके हैं। अगला प्रोग्राम तमिलनाडु में था। स्टेज पर एक तरह का प्रोटोकॉल होता है। जिसमें वहां मौजूद दर्शकों से तमिल में बात कर रहे थे। ऐसे में जब उस एंकर से मैंने तमिल में बोलने के लिए और प्रोटोकॉल को फॉलो करने के लिए कहा। मैंने उनसे कहा ‘हिंदी?’ और मैं स्टेज से उतर आया था। यह एक मजाक था। इसे इतनी गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि इसके वायरल होने से हमारे बहुत से पैसे बच गए क्योंकि उसके बाद हर जगह एहान और मेरा चेहरा था।’

 99 सॉन्ग्स फिल्म 

बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड विनर म्यूज़िक मेस्ट्रो एआर रहमान फिल्म 99 सॉन्ग्से के साथ बतौर फ़िल्म प्रोड्यूसर डेब्यू करने जा रहे हैं। यह फिल्म एक म्यूज़िकल लव स्टोरी है, जो तेलगु और तमिल के साथ हिंदी में भी परदे पर आ यही है ।  यह फिल्म का  ट्रेलर रिलीज़ किया जा चुका है । 99 सॉन्ग्स 16 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। एआर रहमान ने फ़िल्म का निर्माण करने के साथ सह-लेखन भी किया है। इस फिल्म में रहमान ने नया एक्टर्स को मौका दिया है । फ़िल्म से विश्वेश कृष्णामूर्ति बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, इस फ़िल्म के ज़रिए एहान भट्ट बतौर लीड एक्टर अभिनय की पारी शुरू कर रहे हैं। उनके साथ एडिल्सी वरगैस फीमेल लीड में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here