


हाल ही में एक विवाद हो गया है Adnan और Thugesh के बीच में । Thugesh ने Adnan के ऊपर एक रोस्ट वीडियो अपलोड किया था तो ऊसी का जवाब दिया है अदनान ने जोकी की एक कॉन्ट्रोवर्सी में बदल गई है । उसके बाद ठगेश एक ट्वीट करके बतायें कि ” इस इंस्टाग्राम रीलर (पूर्व टिकटॉकर) के साथ सुबह 2:30 बजे उठा और मेरे नए वीडियो में उसकी निरंतरता त्रुटि को इंगित करने के लिए मुझे कॉल किया और मुझे गालियां दीं! मुझसे लड़ाई के लिए भी पूछ रहा है!(प्यार से बोल देता तो पोरशन क्रॉप करदेता लेकिन मार पीट की धामकी)”
Thugesh के इस ट्वीट को रीट्वीट करके lakshya choudhary ने कहा की ” जितनी उसकी हिघ्त है भाई वो तुम्हारे ल**ड तक आएगा बॉक्सिंग मैच तो नई हो पायेगा but उसको बोलना bj देदे फुल सपोट है भाई
और इंस्टाग्राम पे स्टोरी डालके कहे की “नाम में 07 डालने से बांड नहीं बनते छोटे!” हुई तेरी हाइप डेड तो आया मेरे पास ना।



फिर वो adnan07 के इंस्टाग्राम को पोस्ट किये और लिखे “शायद इसके डीलर ने बताया नहीं फेक फोल्लोवेर्स डालने से व्यूज नहीं आते “



फिर अदनान इसका रिप्लाई करते हुए कहे ” बिना मेरा नाम लिए इनका घर में चला नहीं जलता लगता सिर्फ कैमरा पे मत बजो!” फिर वो इंस्टाग्राम पे पोस्ट करके लिखे की ” जो लेवे पन्गा करदु माँ-भेन”
उसके बाद लक्ष्य चौधरी ने अदनान को जवाब देते हुए कहा की यूट्यूबर्स को कॉल करना और उन्हें गाली देना सिर्फ इसलिए कि उन्होंने एक हेल्दी रोस्ट वीडियो बनाया है! पता है ना तेरी गर्मी 2020 में कैसी निकली थी ? आज तक जनता तुम्हे गली बक्ति है और @महेशवाला से क्या ही लड़ेगा जितनी तेरी हाइट है तू उसके ल***ड तक आएगा। फ़िर अनहोन इंस्टाग्राम पे स्टोरी पोस्ट करते हुए कहा की @ अदनान_07dz को अपनी 5वीं हैंड रेंज रोवर की ईएमआई देना है और सगाई जीरो हो चुकी इसलिय थोड़ी हाइप मांग रहा है तो इसमे बुरा क्या है? हम आज उसकी मदद नहीं करेंगे तो कब करेंगे? मैं नहीं चाहता वपस इस्के अब्बू नगर पालिका में जाके कुड़ा उठाये
ये सब होने के बाद अदनान एक और story पोस्ट करते हुए कहे की वीडियो में कैमरा के सामने नामर्द बने वालों आओ आमने सामने
Read also