Karnataka covid cases | कर्नाटक कोरोना के मामले ,
Karnataka covid cases बेंगलुरु 18/4/21: कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कर्नाटक में कोरोना के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूटे, 19 हजार से अधिक नए मामले यहां पिछले 24 घंटों में 19,067 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 11,61,065 पहुंच गई है । इस दौरान 4,603 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए और 81 लोगों की कोरोना महामारी से मौत हुई । राज्य में इसके बाद कोरोना वायरस से ठीख होने वाले मरीजों की संख्या कुल 10,14,152 हो गई है, जबकि राज्य में अब तक 13,351 मरीजों को इस बीमारी की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है । वहीं, इस वक्त कर्नाटक में 1,33,543 सक्रिय मामले हैं ।
बंगलुरु 19/4/21: कर्णाटक में सोमवार को कोरोना वायरस से हुई लोगों की मौत की संख्या सौ को पार करती हुई 146 पर पहुँच गई है । यह संख्या इस वर्ष के एक दिन की अधिक संख्या है । इनमे से 97 की मौत बंगलुरु में हुई है । सोमवार को कर्णाटक राज्य में कोरोना वायरस के 15,785 नए मामले सामने अये है । स्वास्त विभाग की और से जारी बुलेटिन के अनुसार सोमवार को राज्य में 7,098 कोरोना के मरीज कोरोना के जंग से विजय हो कर घर लोटे है ।
कर्णाटक राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या कुल 1,42084 हो चुकी है । सोमवार तक राज्य में कोरोना से कुल 13,497 मरीजों की मौत हुई है ।
New cases found in these districts of Karnataka |कर्णाटक के इन जिलों में नए मामले मिले
स्वस्त विभाग के अनुसार बंगलुरु शहरी जिले के बाद कोरोना के मामले ।
- तुमकुर -652
- मैसूर -568
- बीदर -318
- कलबुर्गी -513
- विजयपुर -302
- बंगलुरु ग्रामीण -180
- मांड्या -279
- दक्षिण कन्नड़ जिले -218
- बेल्लारी -248
- हसन -320
- धारवाड़ -283
- बेलगावी -115
- उडुपी -163
- चिकबल्लापुर -175 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है ।