Mahindra XUV700 price in india | महिंद्रा XUV 700 की कीमत

नई दिल्ली: Mahindra XUV700 का इंतजार अब खत्म हो गया है. देश की सबसे बड़ी कम्पनी Mahindra & Mahindra ने कहा है कि कंपनी अपनी प्रीमियम SUV XUV700 को इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में लॉन्च करेगी. 7-सीटर premium सेगमेंट की suv Mahindra XUV700 इस महीने के आखिर तक दीपावली से ठीक पहले लॉन्च हो सकती है. कहा जा रहा है कि अपने सेगमेंट की अन्य कारों के बीच इसे अपनी जगह बनाने में थोड़ा वक्त लग सकता है. शायद इसलिए कंपनी ने इसकी कीमत भी 22 से 28 लाख रुपये के बीच रखी है.
इंजन की खासियत
भारतीय बाजार में इस प्रीमियम xuv700 का काफी लंबे समय से इंतजार है. M&M की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि इस SUV का निर्माण महाराष्ट्र के चाकन प्लांट में किया जाएगा. XUV700 को डीजल और पेट्रोल दोनों ही इंजन में उतारा जाएगा. इसका दमदार इंजन 2.2 लीटर, 4-सिलिंडर टर्बो-चार्ज डीजल इंजन है। जो कि 187 बीएचपी पावर के साथ 420 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है. कार में 7 ऑटोमेटिक ट्रांजेक्शन्स होने की उम्मीद है. हालांकि, कंपनी मैन्युअल गियर बॉक्स भी दे सकती है लेकिन इसकी उम्मीद बेहद कम है.
फ्यूचर्स
मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक Mahindra XUV700 में स्पोर्टियर अलॉय व्हील होंगे. LED DRLs के साथ HID हैडलैम्प्स मिल सकता है. XUV700 में इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 9 एयरबैग्स हो सकते हैं. इसके अलावा भारतीय सड़कों के हिसाब से कार की सस्पेंशन को बदला गया है.