Pubg mobile news update 10 लाख प्लेयर्स को किया बैन जानिए पूरा मामला

Pubg mobile news update :pubg mobile के Tenecent ने pubg मोबाइल को क बड़ा झटका दिया है । कंपनी ने ट्विटर के जरिये कहा है की जरासल धोका धड़ी के वजह से 1 मिलियन से ज्यादातर एकाउंट्स को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है । बता दे की इन उसेर्स को गेम में चीटिंग करने की वजह से बैन कर दिया गया है । PUBG मोबाइल ने बताया की 5 मार्च से 11 मार्च तक लेटेस्ट स्वीप के दौरान बैन पेन पहल के तहत 11,10,842 खिलाडी पर बैन लगाया है । इस बैन एक्सेंट्स को फिरसे रविव नहीं किया जायेगा क्यूंकि उन्हें खेल से पूरी तरह निकला गया है । कंपनी ने यह भी कहा है की बैन कलागय गए अकाउंट ज्यादातर ऑटो-एम हैक , एक्स रे और स्पीड हैक का उपयोग करके खेल रहे हे ।
हल ही में PUBG मोबाइल ने लेटेस्ट एंटी चीटिंग रिपोर्ट में कुछ आंकड़े बदल दिए है । रिपोर्ट के आबनूसार 34% कहते ब्रोंज कैटेगरी के थे और 13 फीसदी डैमोंड कैटेगरी के थे और 12% सिल्वर के थे ।10 गोल्ड प्लैटिनम और 11 फीसदी प्लैटिनम कैटेगरी के थे । 7 फीसदी एस कैटेगरी के थे । और सबसे काम हैकर्स कनक्वेरोर कैटेगरी के थे ।