Ramdan Time Table 2021 | रमजान टाइम टेबल 2021

RAMDAN KAREEM

Ramdan Time Table 2021 | रमजान टाइम टेबल 2021

Ramdan Time Table 2021

Ramdan Time Table 2021 मुस्लिम धर्म में इस रमजान महीने को पाक मन जाता है । रमजान के इस महीने में मुस्लिम लोग रोज़े रखते  है । और अल्ल्हा की इबादत करते है । और क़ुरान पाक की तिलावत भी करते है । रमजान का महीना मुस्लिमों के लिए बड़ा बरकत वाला और बड़ा रहमत वाला महीना होता है । मुस्लिम मान्यताओं के अनुसार रमजान महीने की शुरुवात चाँद देख कर पता लगाई जाती है । भारत में 13/4/21 से रमजान  शुरू होने की उम्मीद है ।  अगर 12/4/21  को चाँद दिखाई दे  तो 13/4/21 को रमजान महीने का पहला रोज़ा रखा जायेगा । यदि 13/4/21 को चाँद दिखाई दे तो 14/4/21 को रमजान महीने का पहला रोज़ा रखा जायेगा ।

[table id=7 /]

इस्लामिक मान्यताओं के हिसाब से हज़रात मोहमद सलल्लाहु  अलैहि वसल्लमा  सल्लललाहु को इसी दौरान इस्लाम की पाक किताब क़ुरान शरीफ का इल्म हासिल हुआ । रमजान का महीना 29 का या फिर 30 दिन का होता है । इस महीने में मुस्लिम लोग सुभे सूरज निकलने से पहले सहरी करते है और शाम को सूरज डूबने के बाद इफ्तार करते है यानि ररोज़ा खोलते है  । और रात में तरावीह नमाज़ पड़ा करते है । रमजान महीने के आखिर में अल्ल्हा का शुक्रिया अदा करते हुए आखिर में ईद-उल-फितर का त्यौहार मानते है ।

ध्यान दे : याद रहे ये रमज़ान टाइम टेबल  Ramadan  Time Table2021 इंडियन कैलेंडर से लिया गया है । लेकिन फिर भी तारीखों की हेर-फेर चाँद दिखने पर निर्भर  करती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here