Social media not working today ,whatsapp ,instagram , काम नहीं कर रहे ।
पिछले कुछ घंटों से Social media not working today ,whatsapp ,instagram , काम नहीं कर रहे ।कहा जा रहा है की सर्वर डाउन होने की वजह से ये सब सोशल मीडिया काम करना बंद हो चूका है । रात करीब 9.15 बजे तीनों के सर्वर डाउन हो गए जिससे यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पद रहा है ।
whatsapp statement | व्हाट्सप्प का बयान
whatsapp ने इस परेशानी को लेकर कहा है की हमें कुछ लोगों से इनफार्मेशन मिली है की व्हाट्सप्प काम ना करने की शिकायत मिली है । हम इस्पे काम कर रहे है । बहोत जल्द हम आपको इसकी जानकारी बता दी जाएगी ।
facebook statement | फेसबुक का बयान
पैरेंट कंपनी फेसबुक ने भी बयान जारी करते हुए कहा- हमें पता है कि कुछ लोगों को हमारे ऐप और उत्पादों को लेकर समस्या आ रही है। हम जल्द से जल्द इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।
facebook , instagram , whatsapp नहीं काम कर रहे है
यह दिखत सिर्फ मोबाइल पे ही नहीं वेब , IOS पे भी आरही है । एंड्रायड, आईओएस और वेब प्लेटफॉर्म सभी पर ये दिक्कत आ रही है। इन सोशल मीडिया के उसेर्स को नहीं नया कंटेंट निल रहा है , नहीं कुछ अन्य सन्देश मिल रहा है , और नहीं लोग सन्देश भेज पा रहे है । इसी तरह facebook और instagram पर न्यूजफीड रिफ्रेश पर ‘रिफ्रेश नहीं कर सकते’ का संदेश आ रहा है।
social media server down| सोशल मीडिया सर्वर डाउन
Downdetector ने 4 अक्टूबर को व्हाट्सएप के सभी क्षेत्रों में लोगों के लिए काम नहीं करने के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी की रिपोर्ट दी है। उपयोगकर्ता नए संदेश भेजने या प्राप्त करने में असमर्थ हैं। इसी तरह का व्यवहार Instagram पर देखा जा सकता है, जहां उपयोगकर्ता लॉग इन करने, अपनी फ़ीड रीफ़्रेश करने या सीधे संदेश (DMs) या Facebook भेजने में असमर्थ होते हैं जहाँ उपयोगकर्ता Messenger का उपयोग करने में असमर्थ होते हैं। इस समस्या ने लोगों को देर शाम को प्रभावित किया है, लगभग 9:15 बजे IST से आउटेज शुरू हो रहा है।
ये भी पड़े –motorola edge 20 pro के स्पेसिफिकेशन