Tamil Nadu Lockdown | तमिल नाडु लॉकडाउन ,

tamil nadu lockdown
image source Google | image by DNA india

Tamil Nadu Lockdown | तमिल नाडु लॉकडाउन ,

tamil nadu lockdown
image source Google | image by DNA india

Tamil Nadu Lockdown  रविवार को तमिलनाडु सरकार ने 20 अप्रैल से रात दस बजे से  तड़के चार बजे तक तक रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा की और 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने, प्रत्येक रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने  की घोषणा की  राज्य में कोविड-19 हालात की समीक्षा के लिये यहां मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सरकार ने ये घोषणाएं कीं ।

12वीं की परीक्षाएं रद्द

सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं, लेकिन प्रैक्टिकल परीक्षाएं योजना के अनुसार कराई जाएंगी । 3 मई से 21 मई के बीच  सरकार ने 12वीं की परीक्षाएं कराने की योजना बनाई थी । नाईट  कर्फ्यू के दौरान ऑटोरिक्शा और टैक्सी समेत निजी और सार्वजनिक परिवहन पर पाबंदी रहेगी । इस बीच, चिडि़याघर और नीलगिरि तथा कोडाइकनाल जैसे पर्यटन स्थलों पर जाने पर रोक होगी ।

Restriction in Tamil nadu | तमिलनाडु में प्रतिबंद 

तमिलनाडु सर्कार ने कोरोना के नए मामले  बढ़ने के बीच गुरुवार को फिर से कई पाबंदियां लागू करने का फैसला किया है ।

  • 10 अप्रैल से सिनेमाघरों में केवल 50 प्रतिशत बैठक क्षमता की अनुमति दी ।
  • एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार यहां कोयम्बेडू जैसे बड़े सब्जी बाजारों तथा जिलों में ऐसे अन्य बड़े बाजारों में खुदरा दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।
  • 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं । लेकिन प्रैक्टिकल परीक्षाएं योजना के अनुसार कराई जाएंगी ।
  • चेन्नई में चलने वाली बसों और अंतरराज्यीय बसों में बैठक क्षमता से अधिक यात्रियों को चढ़ने की अनुमति नहीं होगी ।
  • इसी तरह धार्मिक आयोजनों की अनुमति रात आठ बजे तक ही है ।
  • इसी तरह टैक्सियों और ऑटोरिक्शों में क्रमश: केवल तीन और दो यात्री ही चल सकेंगे ।

covid cases in tamilnadu | तमिलनाडु में कवीड के मामले

तमिलनाडु में रविवार को कवीड के 10,723 नए मामले आए जो अब तक एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं । राज्य में कोरोना केसेस की संख्या कुल बढ़कर 9.91 लाख हो गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 42 संक्रमितों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में महामारी से 13,113 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में गत 24 घंटे में 1,10,130 नमूनों की जांच हुई है। इसके साथ ही तमिलनाडु में अबतक 2.11 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here