Todays trending news | आज की मुख्या खबरे
Todays trending news | आज की मुख्या खबरे जानिए मुख्या खबरे जो आपके लिए जानकर साबित ही सकते है.
IPL 2021 अपडेट
- दुनिया के सबसे मशहूर टी-20 क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन की शुरूआत आज हो चुकी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस (RCB v MI) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र का पहला मैच खेला जा रहा है. मुंबई की ओर से रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन ओपनिंग में उतरे. आईपीएल के 14वें सीजन के पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए.
गोल्ड रेट
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमत 97 रुपये से बढ़कर 46,257 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. 09-4-2021 को लगभग 01.00 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 178 रुपये की गिरावट के साथ 46660.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. चांदी पिछले कारोबार में 66,528 रुपये प्रति किलोग्राम से 275 रुपये घटकर 66,253 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
बॉलीवुड
- अक्षय कुमार ने ‘थलाइवी’ से इंप्रेस होकर कंगना रनौत को की ‘सीक्रेट’ कॉल, कंगना रनौत ने बताया कि उन्हें ‘थलायवी’ के ट्रेलर रिलीज होने के बाद अक्षय कुमार जैसे कई बड़े सितारों के कॉल आए थे. कंगना ने अक्षय को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, “बॉलीवुड इतना ज्यादा विरोधी है कि मेरी प्रशंसा करने से भी लोग मुसीबत में फंस सकते हैं. मुझे अक्षय कुमार जैसे कई बड़े सितारों के साप से सीक्रेट कॉल और मैसेज आए और उन्होंने थलायवी के ट्रेलर की खूब सराहना भी की. लेकिन वह आलिया भट्ट और दीपिका की फिल्मों की तरह खुलकर उसकी तारीफ नहीं कर पाए. यह मूवी माफिया का डर है.”
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई फिल्म सिटी में चल रही ‘पठान’ (Pathan) और ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) की शूटिंग फिर से रोक दी गई है.
-
बॉलिवुड ऐक्टर अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘द बिग बुल’ (The Big Bull) ऑनलाइन रिलीज कर दी गई है.
- बताते चलें कि सोनू सूद ने पिछले साल देश में कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान हजारों प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में मदद की थी. अब कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देश को वैक्सीन लगाने का काम सोनू सूद पर छोड़ देना चाहिए.’
Tech
- पिछले दिनों भारतीय बाजार में Beetel की कंपनी Flix ने अपना पहला ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च किया है. इस प्रोडक्ट को बाजार में Flix TWS 110 Earbuds नाम से पेश किया गया है . बाजार में इसकी कीमत 1499 होगी. यह डिवाइस ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध है.
- काफी समय से गायब भारतीय फोन निर्माता कंपनी Micromax ने एक बार फिर से बाजार में एंट्री की. कंपनी ने Micromax In 1b और Micromax In Note 1 को लॉन्च किया था. यह बजट रेंज स्मार्ट फ़ोन है. इसके अलावा हाल ही में कंपनी ने In सीरीज के तहत एक और स्मार्टफोन Micromax In 1 को भी लॉन्च किया है.
राजनीती
- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है. कि कोरोना वायरस के टीके की खरीद एवं वितरण में राज्यों की भूमिका बढ़ाई जाए और टीके निर्यात पर तत्काल रोक लगाई जाए. इस पत्र में यह आरोप भी लगाया कि केंद्र सरकार की ओर से सही तरीके से क्रियान्वयन न किए जाने और उसमें लापरवाही के कारण टीकाकरण का प्रयास कमजोर पड़ता दिख रहा है.
-
पटोले ने कहा है कि देश के कई राज्यों कोरोना वैक्सीन देने के मामले में राजनीति हो रही है.
- Amit Shah तथा Yogi Adityanath को एक ई-मेल(E-mail Threat) के जरिए जान से मारने से धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. CRPF के मुंबई कार्यालय में ईमेल (E-Mail) के जरिए यह धमकी दी गई है.
कोरोना अपडेट
-
आज 1 लाख 32 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में रिकॉर्ड है. पिछले 24 घंटे में 780 मौतें हुई हैं.
-
Mumabi : राज्य में शुक्रवार को 58,993 नए मामले सामने आए .
- Delhi : देश की राजधानी में पिछले 24 घंटे में 8521 नए मामले सामने आए.
- karnataka : राज्य में पिछले 24 घंटों में करीब 8000 केस दर्ज किए गए हैं,