VITEEE results 2021 : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा परिणाम 2021 घोषित कर दिए हैं ।
viteee results 2021 : (VIT) वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा परिणाम 2021 घोषित कर दिए हैं । VIT अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर vit.ac.in पर घोषित कर दिए है ।
VITEEE results 2021
viteee results 2021 : (VIT) वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा परिणाम 2021 घोषित कर दिए हैं । VIT अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर vit.ac.in पर घोषित कर दिए है । जिन विध्यार्तीयों ने परीक्षा अचे अंक लेके पास कर लिया है । वही विध्यार्ती वेल्लोर , भोपाल , चनई और आंध्र प्रदेश में VIT के परिसर में b.tech कार्यक्रमों में परवश पाने के हकदार होंगे । VIT में सीट पाने के लिए उम्मीदवारों को कॉउंसलिंग में अपना नाम देना होगा । वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) ने वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन VITEEE results 2021 का आयोजन 28, 29 और 31 मई को रिमोट-प्रोडक्टेड मोड में किया था। संस्थान ने तकनीकी कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके उम्मीदवारों के लिए 10 जून को वीआईटीईईई 2021 की फिर से परीक्षा आयोजित करवाई थी। वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बीटेक पाठ्यक्रमों में एंट्रेस के लिए वीआईटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाता है।
VITEEE Counselling 2021
वेबसाइट पर आधिकारिक बयान में कहा गया है, ”यह वेल्लोर, चेन्नई, एपी और वीआईटी के भोपाल परिसरों में बीटेक कार्यक्रम में प्रवेश के लिए सामान्य परामर्श है। योग्य उम्मीदवार अपनी रैंकिंग के आधार पर काउंसलिंग के दौरान विशिष्ट परिसर और कार्यक्रम का चयन कर सकते हैं।
VIT Engineering Entrance Exam date
(वीआईटी) ने वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन परीक्षा 28 , 29 , और 31 को मई को रिमोट-प्रोडक्टेड मोड में किया था। संस्थान ने तकनीकी कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके उम्मीदवारों के लिए 10 जून को वीआईटीईईई 2021 की फिर से परीक्षा आयोजित करवाई थी।
VITEEE Result 2021: कैसे करें चेक
step 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vit.ac.in. पर जाएं।
step 2-“VITEEE Result 2021” लिंक पर क्लिक करें।
step 3-अपना एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज कर सब्मिट करें।
step 4- रिजल्ट आपके सामने होगा । रिजल्ट को डौन्लोड कर ले ।
रिजल्ट्स चेक करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करे vit.ac.in