what is cryptocurrency ?क्रिप्टोकोर्रेंसी क्या है ?
बात है आज से 13 साल पहले की 31st oct 2008 को एक इंसान ने जिसका नाम है सतोशी नाकामोतो(satoshi nakamoto) इन्होने इंटरनेट पे एक पेपर पब्लिश किया जिसमे लिखा हुआ था । इलेक्ट्रॉनिक नकदी का एक संस्करण जो किसी वित्तीय संस्थान से गुजरे बिना भुगतान को सीधे एक पक्ष से दूसरे पक्ष को भेजने की अनुमति देता है ।
1.Bitcoin (BTC)
बिटकॉइन दुनिया का सबसे पहला क्रिप्टोकोर्रेंसी है । जो31st oct 2008 को एक इंसान ने जिसका नाम है सतोशी नाकामोतो (satoshi nakamoto) ने बनाया था । सातोशी ने बिटकॉइन की कोड़िंग ऐसे करि की सिर्फ दुनिया में 21 मिलियन बिटकॉइनही उपलब्ध हो सके....
ब्लॉक चेन
बिटकॉइन (bitcoin)लेनदेन की वेरीफाई करनापता लगाने का जो प्रोसेस है ये सब कम्प्यूटर्स पे होता है और ये बहोत ही कॉम्प्लिकेटेड होता है और इसके कॉम्बिनेशंस चलते है करोड़ों में । इसीलिए मैनर्स को हाई प्रोसेसिंग पावर वाले कंप्यूटर की जरूरत होती है । एक बार वेरीफाई हो गया तो नेटवर्क के दूसरे कम्प्यूटर्स उसे कन्फर्म करते है । और ये लेनदेन एक चैन में तब्दील हो जाती है । इसे ब्लॉक चैन(Block chain) कहा जाता है ।
अगर आपको बिटकॉइन के बारे में संदेह है तो इसे पढ़ें
क्या आपलोग सोच सकते है एक चीज़ की कीमत आज से 11 साल पहले RS-0/- थी और आज उसी चीज की कीमत लगभग rs-50,000,00 है । जी ह्ना अपने सही पड़ा हम बात कर रहे है Bitcoin बिटकॉइन की जो की एक cryptocurrency के रूप में जाना जाता है । इसकी चर्चा इस हिंदुस्तान के बज़्ज़ार और मीडिया में काफी हो रही है । आज आप जानेंगे की cryptocurrency क्या है ? और क्या इसकी हिस्ट्री है|
बिटकॉइन आज के समय में काफी चर्चा में है और बिटकॉइन को लेकर काफी खबरें सुनने को मिल रही हैं।
2 प्रकार के बिटकॉइन माइनिंग
cryptocurrency (bitcoin) माइनिंग 2 तरह की हो सकती है , या तो solo mining या pool mining.